बीएसएफ ने बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा

-कई पशु के साथ ही कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्तसीमा पर जारी है चौकसी जागरण स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 08:01 PM (IST)
बीएसएफ ने बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा
बीएसएफ ने बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा

-कई पशु के साथ ही कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त,सीमा पर जारी है चौकसी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 21 वी वाहिनीं के जवानों ने भारत-बाग्लादेश सीमा से एक बाग्लादेशी तस्कर को हिरासत में लेने में सफलता पाई है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 24 जनवरी को पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बाग्लादेश सीमा पर तैनात 21 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट पोस्ट-बेरुबारी के सतर्क जवानों ने एक तस्कर को पकड़ा । पकड़े गए तस्कर की पहचान तपन राय (27 वर्ष), पुत्र विष्णु राय, निवासी गाव-भदल, पुलिस स्टेशन-रानी सनकुल, जिला-ठाकुरगाव (बंगलादेश) के रूप में की गई है ।

उपरोक्त के अलावा सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमाड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में दिनाक 23 से 24 के बीच विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा घुसपैठ के नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 04 मवेशी, 70 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत एक लाख 13 हजार 384 रुपये आकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बाग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ द्वारा बताया गया कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी अजय सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों द्वारा सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है, ताकि सीमा पर अपराधिक गतिविधियों रोक लगाई जा सके। जवानों द्वारा बरती जा रही चौकसी की ही देन है कि तस्कर अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी