बिहार के अपराधियों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़

-काफी मात्रा में चोरी के गहने और कई औजार बरामद -पुलिस ने दो बदमाशों को भी दबोचास्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:07 PM (IST)
बिहार के अपराधियों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़
बिहार के अपराधियों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़

-काफी मात्रा में चोरी के गहने और कई औजार बरामद

-पुलिस ने दो बदमाशों को भी दबोचा,स्कार्पियो गाड़ी जब्त

-माटीगाड़ा के तुम्बाजोत के एक गहने के दुकान में हुई थी चोरी

-पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा और बाद में इस मामले से तार जुड़ा

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: नगर निगम चुनाव से पहले अलर्ट पुलिस ने अपराध के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ कर दिया है। माटीगाड़ा थाना इलाके में एक गहने की दुकान में चोरी की घटना से भी रहस्य उठ गया है। दिन में गहने की दुकान में चोरी हुई और संयोग से पुलिस ने शिकायत दर्ज होने से पहले ही अपराधियों को पकड़ लिया। इसके साथ ही बिहार के अपराधियों के एक बड़े गैंग का भी भंडाफोड़ हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी गहने के साथ मोबाइल फोन,ताला तोड़ने के औजार आदि बरामद किए गए हैं। जो गहने बरामद हुए हैं वे उसी दुकान के हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब एसआई बासुदेव गुहा के नेतृत्व में माटीगाड़ा पुलिस की सादे कपड़े की टीम माटीगाड़ा क्षेत्र में गहन गश्त कर रही थी। अचानक, उन्होंने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन नंबर बीआर 06 पीएफ 2691 देखा। उन्होंने वाहन को रोक लिया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ करने लगे। पहले दोनों ने बड़ी चतुराई से सवालों के जवाब दिए और वैध आईडी प्रूफ भी पेश किए। हालाकि पुलिस टीम को लगा कि कुछ गड़बड़ और संदिग्ध है। उन्होंने दोनों को अपने रहने की जगह दिखाने को कहा। पुलिस टीम को ये उनके अस्थायी किराए के आवास पर ले जाते समय भागने लगे। काफी मशक्कत के बाद दो लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान नूर मुहम्मद खान (54) और जाहिद खान (49) के रूप में हुई। दोनों चंपारण, बेतिया, बिहार के रहने वाले हैं। वाहन की गहनता से तलाशी ली गई। इस दौरान बहुत सारे सोने और चादी के आभूषण, ताला तोड़ने के उपकरण, चाबिया आदि पाए गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया। साथ ही मकान मालिक से भी पूछताछ की गई। गहनों और अन्य चीजों का रहस्य देर शाम तक अस्पष्ट रहा। लेकिन जब तुम्बाजोत में स्थित द गोल्ड हाउस आभूषण की दुकान के मालिक मुकेश कुमार माटीगाड़ा थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो पूरा माजरा सामने आ गया। उन्होंने पुलिस सूचित किया दोपहर वो दुकान पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का ताला बदल दिया गया है। ताला तोड़ने के बाद पाया कि बहुत सारे आभूषण चोरी हो गए हैं। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जाच की। पास के सीसीटीवी फुटेज की जाच की गई। आभूषणों और अन्य सबूतों के विवरण के साथ उनकी पुष्टि की गई और यह स्पष्ट हुआ कि कोई स्थापित गिरोह चोरी करने के बाद वहा से भाग रहा था। वे गिरोह में एक ताला बनाने वाले को लाए थे, जिसने बड़ी चतुराई से ताला तोड़ा और बाद में किसी भी राहगीर को किसी भी तरह के संदेह से बचाने के लिए एक नया ताला लगा दिया। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने पुलिस टीम की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी