सिक्किम में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए बाईचुंग भूटिया व पीएस गोले ने मिलाया हाथ

सिक्किम में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव संभवतः साथ ही होंगे। इसको लेकर विपक्ष का ध्रुवीकरण शुरू हो चुका है। एसएचपी के बाईचुंग भूटिया व एसकेएम के पीएस गोले ने इसकी शुरुआत की है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:12 PM (IST)
सिक्किम में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए बाईचुंग भूटिया व पीएस गोले ने मिलाया हाथ
सिक्किम में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए बाईचुंग भूटिया व पीएस गोले ने मिलाया हाथ
गंगटोक [जागरण संवाददाता]। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) व सिक्किम हाम्रो पार्टी (एसएचपी) बीच गठबंधन हो गया है। एसकेएम अध्यक्ष व एसएचपी उपाध्यक्ष वाईचुंग भूटिया के बीच स्थानीय होटल में गठबंधन पर चर्चा एवं सहमति के लिए बैठक हुई। दोनों दलों के इस प्रारंभिक सहमति में सीट संबंधी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उक्त बैठक के बाद एसकेएम अध्यक्ष पीएस गोले ने कहा कि सिक्किम में प्रजातंत्र बहाली के लिए विपक्षी पार्टियों के बीच सहमति होनी लाजमी है। राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों के बीच इस तरह की एकजुटता एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी। फिलहाल सीटों के बंटवारे पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
इसी तरह एचएसपी उपाध्यक्ष वाईचुंग भूटिया ने बताया कि सिक्किम में राजनैतिक सिद्धांतों व कार्यक्रमों को लेकर एसकेएम व एचएसपी के बीच कोई मतभेद नहीं है। इसी के आधार पर गठबंधन होना तय था। उन्होंने कहा कि अभी और पार्टियों से बात हो रही है। इसके बाद ही सीटों के बंटवारे पर कोई निर्णय होगा। 
chat bot
आपका साथी