घना कोहरा छटते ही बढ़ी विमानों की फ्रीक्वेंसी

- एयरपोर्ट पर उमड़ी यात्रियों की भीड़ - चेक इन करने में हुई काफी परेशानी ------------- 60

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:33 PM (IST)
घना कोहरा छटते ही बढ़ी विमानों की फ्रीक्वेंसी
घना कोहरा छटते ही बढ़ी विमानों की फ्रीक्वेंसी

- एयरपोर्ट पर उमड़ी यात्रियों की भीड़

- चेक इन करने में हुई काफी परेशानी

-------------

60

विमानों की हुई आवाजाही

03

हजार 143 यात्री बाहर से आए

04

हजार 875 यात्री एयरपोर्ट से गए

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: पिछले तीन-चार दिनों से सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में घना कोहरा छाने के बाद सोमवार सुबह से ही मौसम साफ हो गया है। इससे पहले घने कोहरे के कारण बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा था। घना कोहरा छटते ही सोमवार सुबह से बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमानों की फ्रीक्वेंसी बढ़ गई। जिससे स्वभाविक तौर पर बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई। मिली जानकारी के अनुसार तीन-चार दिनों में जो विमान सेवाएं रद्द की गई थी उसके यात्रियों को लाने के लिए विमानों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई। जिसके कारण बागडोगरा एयरपोर्ट पर सुबह से ही विमानों की लैंडिंग एवं टेकऑफ में अधिक समय का गैप नहीं रहा। हर 15 से 20 मिनट पर विमान की लैंडिंग हुई। इसी अनुपात से टेकऑफ भी हुआ। इस दौरान यात्रियों विमान पर सवार होने में काफी समस्या हो रही थी। खासकर चेक इन काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार लग गई। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि विमानों की फ्रीक्वेंसी बढ़ने के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इसलिए यहा विभिन्न सिक्योरिटी चेक इन काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतार लगी रही। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर चेक इन की खराब व्यवस्था पर अपना रोष प्रकट किया है। यात्रियों का कहना था कि कई घटे लाइन में लगने के बाद चेक इन कर किसी तरह से विमान पकड़ने में कामयाब रहे। दूसरी ओर एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमानों की फ्रीक्वेंसी बढ़ने के कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई है। बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुब्रनी पी के अनुसार अभी तक किसी भी यात्री ने चेक इन में किसी भी प्रकार की समस्या होने की शिकायत उनसे नहीं की है। अगर ऐसी कोई बात हुई है तो वह देखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को 60 विमानों ने यहां से ऑपरेट किया। तीस विमानों ने लैंडिंग की तो तीस विमानों ने ही टेकऑफ भी किया। आज 3143 यात्री आए तो 4875 यात्री गए।

chat bot
आपका साथी