भागोप्रयुश की ओर से सचेतनामूलक कार्यक्रम आयोजित

-बालिकाओं के लिए सचेतनामूलक कार्यक्त्रम का आयोजन -विभिन्न विधाओं में सफलता प्राप्त करने वाली की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:47 PM (IST)
भागोप्रयुश की ओर से सचेतनामूलक कार्यक्रम आयोजित
भागोप्रयुश की ओर से सचेतनामूलक कार्यक्रम आयोजित

-बालिकाओं के लिए सचेतनामूलक कार्यक्त्रम का आयोजन

-विभिन्न विधाओं में सफलता प्राप्त करने वाली की गई सम्मानित

- बालिकाओं को किया गया सम्मानित

-------------

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक युवा शक्ति कर्सियाग टाउन यूथ कमेटी के लड़कियों के विंग के तत्वावधान में एक सचेतनामूलक कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं के लिए स्थानीय पार्क लोकेशन स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित कार्यक्त्रम में प्रमुख अतिथि के रूपमें शिक्षा विभागीय अधिकारी रोशनी सार्की उपस्थित थीं।

इस अवसर पर आयोजक कमेटी की ओर से विभिन्न विधाओं में सफलता अर्जन करने वालों को सम्मानित करते हुए यादगार स्वरूप फोटो फ्रेम प्रदान किया गया। सम्मानित किये जाने वालों में सीतार वादन के क्षेत्र में विपश्यना योंजन, गायन के क्षेत्र में सुरक्षा सिन्चुरी,स्कालरशिप परीक्षा में जिला टापर आस्था छेत्री,साहित्यिक क्षेत्र में कवि रचिता छेत्री,मेडिकल में डा. परिणिता छेत्री,अधिवक्ता पेंबा रिन्छेन योल्मो,कराते के क्षेत्र में राष्ट्रीय पदक प्रापक प्रयोद्धी प्रधान,मैराथन में प्रीति राई,कराते के क्षेत्र में विदिसा राउत क्त्रमश: शामिल हैं। इसके अलावा सहयोगी हाथ वृद्धाश्रम,इभान दी ओपन माइक (कचरे का प्रबंधन पर कार्य करनेवाले )व कर्सियाग के -09 (जीव - जंतुओं पर कार्य करनेवाले )के प्रतिनिधियों को भी इसी प्रकार से सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित कई कलाकारों ने अपनी विविध कला को भी प्रदर्शित कर उपस्थित श्रोता -दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया। कर्सियाग टाउन यूथ कमेटी के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने उपस्थित लोगों के बीच बालिकाओं की टीम से परिचय कराते हुए कहा कि यह टीम अराजनैतिक रूपमें रहकर भी पार्टी के सहयोग से अपनी सोसाइटी को विविध क्षेत्रों में विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।

-----------

------------

(फोटो)

chat bot
आपका साथी