वाहनों पर सेव ड्राइव-सेफ लाइफ का स्टिकर लगाकर किया जागरूक

संसू कालिम्पोंग कालिम्पोंग ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में पांच दिवसीय ट्रैफिक सप्ताह शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 11:03 PM (IST)
वाहनों पर सेव ड्राइव-सेफ लाइफ का स्टिकर लगाकर किया जागरूक
वाहनों पर सेव ड्राइव-सेफ लाइफ का स्टिकर लगाकर किया जागरूक

संसू, कालिम्पोंग : कालिम्पोंग ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में पांच दिवसीय ट्रैफिक सप्ताह शुरू हुआ। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मिन्ग्मा शेरपा,ओसी सूरज लामा एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम में विशेष कर दो पहिया एवं चार पहिया वाले वाहनों में सेव ड्राइव-सेफ लाइफ के स्टिकर चस्पाकर जागरूक किया। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रैफिक ओसी ने कहाकि सरकार के निर्देश पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इससे दुर्घटना में भी काफी कमी आई है। उन्होंने कहाकि विशेष कर नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों के कारण दुर्घटना होती है, जिस पर ट्रैफिक मशीन के जरिये चेक कर हम जागरूक करते हैं। विशेषकर रात्रि में कोई दुर्घटना

नहीं हो इसी दिशा में भी जिला पुलिस पहल कर रही है। 17 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी