अचानक एटीएम का सायरन बजने से मची खलबली

- किसी आनहोनी की आशंका से सहमे सालुागाड़ा के लोग -मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांचत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:42 AM (IST)
अचानक एटीएम का सायरन बजने से मची खलबली
अचानक एटीएम का सायरन बजने से मची खलबली

- किसी आनहोनी की आशंका से सहमे सालुागाड़ा के लोग

-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच,तकनीकी गड़बड़ी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन भक्तिनगर थाना अंतर्गत सालुगाड़ा बाजार इलाके में उस समय खलबली मच गई जब स्टेट बैंक के एटीएम का सायरन सांय-सांय कर बजने लगा। यह घटना रात करीब 11.45 बजे हुई है। तब अचानक एटीएम से सायरन की आवाज गूंजने लगी। सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था। किसी अनहोनी की आशका से आसपास के लोग भी सहम गए। तब तक कुल लोग भागे-भागे एटीएम के निकट पहुंच गए थे। इसी दौरान भक्ति नगर थाना पुलिस की एक पेट्रोलिंग वैन उधर से गुजर रही थी। एटीएम से सायरन की आवाज सुनकर वैन के पुलिसकर्मी भी चौक पड़े। तत्काल वे एटीएम के पास पहुंचे। पुलिस वालों ने एटीएम में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत शुरू की। इस मामले की जानकारी भक्ति नगर थाना पुलिस को भी पेट्रोलिंग टीम ने दे दी। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है। पहले सुरक्षाकर्मियों ने ही सायरन बंद करने की कोशिश की। लेकिन उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। करीब 15 मिनट तक सायरन बजने के बाद यह बंद हो गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। पुलिस ने ना केवल एटीएम बल्कि पास ही स्टेट बैंक के ब्राच के आसपास की छानबीन की। जब यह लगा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसी घटना हुई है तो पुलिस वालों ने चैन की सांस ली। एटीएम में तैनात सुरक्षाकर्मी निखिल घोष ने बताया है कि अचानक एटीएम बचने का मामला समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी स्टेट बैंक के आला अधिकारियों को फोन पर दे दी है। दूसरी ओर पुलिस भी अपने स्तर पर इस मामले की जाच कर रही है।

chat bot
आपका साथी