मात्र बीस मिनट के अंतराल पर दो एटीएम में लूट की कोशिश

-बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर डाला काला स्प्रे -मशीन से पैसे निकाल कर ले जाने में रहे नाका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:19 AM (IST)
मात्र बीस मिनट के अंतराल पर दो एटीएम में लूट की कोशिश
मात्र बीस मिनट के अंतराल पर दो एटीएम में लूट की कोशिश

-बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर डाला काला स्प्रे

-मशीन से पैसे निकाल कर ले जाने में रहे नाकाम

-एक पर एक एटीएम लूट की कई कोशिश से पुलिस हैरान

-सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन भी निशाने पर जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मात्र 20 मिनट के अंतराल पर बदमाशों के एक ग्रुप ने दो एटीएम काउंटर पर धावा बोल दिया। हांलाकि मशीन से नोट निकालने में ये विफल रहे। वहीं एक के बाद लगातार एटीएम लूट की कोशिश की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही एटीएम काउंटर की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन भी कटघरे में है। शुक्रवार की देर रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत स्थित 2 एटीएम मशीन लूटने की कोशिश की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत नव ग्राम इलाका स्थित राष्ट्रीय बैंक के एटीएम मशीन पर बदमाशों ने धावा दिया। वहीं 2 बजकर 20 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के भक्ति नगर इलाका स्थित उसी राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम मशीन लूटने की कोशिश की गई। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मशीन से नोट निकालने र्म बदमाश असफल रहे हैं। दोनों एटीएम काउंटर पर पहुंचने के साथ ही बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे डाल दिया। उसके बाद एटीएम मशीन को स्क्रू ड्राईवर और अन्य औजार से खोलने की काफी कोशिश की लेकिन विफल रहे। इस घटना मे दोनों एटीएम मशीन को नुकसान हुआ है। बैंक प्रबंधन की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।

कहां-कहा एटीएम लूट की कोशिश

यहां बताते चलें की सिलीगुड़ी और आस-पास के इलाको मे एटीएम लूटने की कोशिश करने की घटना काफी बढ़ी है। बीते 22 जून को सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ इलाके के एक एटीएम को लूटने की कोशिश की गई थी। इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी से सटे आसिघर इलाके में एटीएम से रुपये निकालने मे विफल रहने पर बदमाशों ने काउंटर मे जम कर तोड़फोड़ की थी। एटीएम मशीन को भी सड़क पर फेंक दिया था।

chat bot
आपका साथी