सुकना के त्रिशक्ति कॉर्प्स मुख्यालय में मनाया गया सेना दिवस

सेना के अन्य मुख्यालयों की ही तरह सुकना में स्थित त्रिशक्ति कॉर्प्स में भी मंगलवार को सेना दिवस मनाया गया। यह दिन हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 01:05 PM (IST)
सुकना के त्रिशक्ति कॉर्प्स मुख्यालय में मनाया गया सेना दिवस
सुकना के त्रिशक्ति कॉर्प्स मुख्यालय में मनाया गया सेना दिवस
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। सिलीगुड़ी के पास सुकना स्थित आर्मी के त्रिशक्ति कॉर्प्स मुख्यालय में मंगलवार को थल सेना दिवस मनाया गया। इस दिन त्रिशक्ति कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश की रक्षा करते अपनी शहादत दी। शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गई।
बता दें कि सेना दिवस भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है, जिन्होंने कभी न कभी अपने देश और लोगों की सलामती के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। 
chat bot
आपका साथी