अभिनेत्री विषधर सांप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी, सांप दंश से अभिनेत्री की मौत

अभिनेत्री विषधर सांप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी। सांप को लेकर वह नाटकों का मंचन कर चुकी थी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 12:52 PM (IST)
अभिनेत्री विषधर सांप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी, सांप दंश से अभिनेत्री की मौत
अभिनेत्री विषधर सांप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी, सांप दंश से अभिनेत्री की मौत

बैरकपुर, संवाद सूत्र। मनसा पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित नाटक के दौरान सांप के डसने से एक रंगमंच अभिनेत्री की मृत्यु हो गई। वह महिला नाटक में अभिनय करती थी। वह सांप को लेकर अभिनय कर रही थी। तभी सांप ने उसे काट लिया।

आरोप है कि उक्त अभिनेत्री को चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने के बजाय उसके सहयोगियों ने ओझा से उसका झाड़फूंक कराया। झाड़फूंक में लगभग चार घंटे गुजर गये। इस दौरान जहर पूरे खून में फैल गया।

मृत अभिनेत्री का नाम कालीदासी मंडल (40) है। हासनाबाद थाना के पार हासनाबाद इलाके के कदमतला में मंगलवार रात नाटक का मंचन चल रहा था। बताया गया है कि उक्त अभिनेत्री विषधर सांप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी। सांप को लेकर वह नाटकों का मंचन कर चुकी थी।

आरोप है कि ओझा अपने मंत्र को असरदार बताकर झाड़-फूंक करता रहा। उसका कोई असर नही होता देख नाटक मंडली के अन्य सदस्य स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने कालीदासी मंडल को मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़कर अभिनेत्री को सीधे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। हालांकि बुधवार शाम तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी