कर्सियांग में 266 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की डोज

5 संक्रमित मिलेकोविशील्ड की पहली डोज 15 दूसरी डोज 15 कोकोवैक्सीन की पहली डोज 20 लोगों को व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 07:11 PM (IST)
कर्सियांग में 266 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की डोज
कर्सियांग में 266 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की डोज

5 संक्रमित मिले,कोविशील्ड की पहली डोज 15, दूसरी डोज 15 को,कोवैक्सीन की पहली डोज 20 लोगों को व दूसरी डोज किसी को भी नहीं लगी,बूस्टर की डोज 33 लोगों को लगी

---------------

जागरण संवाददाता,कर्सियाग।

देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना व ओमिक्त्रान संक्त्रमण के महामारी बीच कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने का क्त्रम लगातार जारी है। इसी क्त्रम में बुधवार को यहां 266 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।

कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि कर्सियाग महकमा अस्पताल में चलाये जा रहे जनरल वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के कोविशील्ड की पहली डोज 15 लोगों को व दूसरी डोज भी 15 लोगों को लगाया गया। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज 20 लोगों को लगायी गयी। इसकी दूसरी डोज किसी को भी नहीं लगायी गयी। इसी तरह से कर्सियाग के हिमाली बोर्डिंग स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र में 15 से 18 वर्ष तक के आयु के कुल 183 विद्यार्थियों को क्त्रमश: कोविशील्ड की वैक्सीन 44 व कोवैक्सीन की वैक्सीन 139 विद्यार्थियों को लगाई गयी।

बुधवार को वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में क्त्रमश: कविता थापा,गीता प्रधान,कल्पना तामंग व दिवाश्ना प्रधान व आब्जर्वेशन टेबल में हिरेन गुरूंग शामिल थीं।

बुधवार कर्सियाग महकमा अस्पताल में 22 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई । इसमें कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र से 01 व्यक्ति को व कर्सियाग प्रखंड इलाके से 04 व्यक्ति को मिलाकर कुल 05 लोगों को कोरोना संक्त्रमित शिनाख़्त किया गया। 49 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।

समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी अनुसार बुधवार को बूस्टर की डोज 33 लोगों को लगाई गई। उन्होंने हिमाली बोर्डिंग स्कूल में वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अहम भूमिका अदा करने वाले इस स्कूल के व्यवस्थापक को आभार भी जताया।

---------------

------------

---------------

---------------

-----------------

------------------

-----------------

कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि कर्सियाग महकमा अस्पताल में चलाये जा रहे जनरल वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के कोविशील्ड की पहली डोज 15 लोगों को व दूसरी डोज भी 15 लोगों को लगाया गया। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज 20 लोगों को लगायी गयी। इसकी दूसरी डोज किसी को भी नहीं लगायी गयी। इसी तरह से कर्सियाग के हिमाली बोर्डिंग स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र में 15 से 18 वर्ष तक के आयु के कुल 183 विद्यार्थियों को क्त्रमश: कोविशील्ड की वैक्सीन 44 व कोवैक्सीन की वैक्सीन 139 विद्यार्थियों को लगाई गयी।

chat bot
आपका साथी