हल्की बारिश से जल जमाव की समस्या

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : नगर में हल्की बारिश होते ही जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है। सिलीगुड़ी व आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 08:08 PM (IST)
हल्की बारिश से जल जमाव की समस्या
हल्की बारिश से जल जमाव की समस्या

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : नगर में हल्की बारिश होते ही जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है। सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रह-रहकर हो रही छिटपुट बारिश से जहां-तहां पानी जाम हो गये हैं। सड़कों के किनारे हुए गड्ढों में जाम पानी के नहीं निकलने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सिलीगुड़ी सेवक रोड चेकपोस्ट के पास जहां-तहां बारिश के पानी का जाम लगा हुआ है। यहीं हाल शहर के अन्य हिस्सों का भी है। इससे डेंगू, मलेरिया समेत मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों के फैलने की फिर से संभावनाएं होने लगी है। एक ओर डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए नगर निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाए जाने की बात कह रही है, तो दूसरी ओर इन बारिश का पानी एकत्रित न हो सके, इसके लिए किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है। इन समस्याओं के बारे में सिलीगुड़ी नगर निगम प्रमुख विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान बोर्ड पूरी तरह से मौन धारण करके बैठी हुई है। बारिश का मौसम आ गया है, लेकिन ड्रेनों की अभी तक सफाई नहीं हो सकी है। बताया कि जब सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन के पास बारिश की परिस्थितियों से निपटने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। हालांकि इस बारे में सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई विभाग के एमआइसी मुकूल सेन गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी