प्रत्याशी के घर पर बम फेंका

फोटो 13 -सीमा पर बढ़ी चौकसी, चुनाव को लेकर सीमाएं सील जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 10:16 PM (IST)
प्रत्याशी के घर पर बम फेंका
प्रत्याशी के घर पर बम फेंका

फोटो 13

-सीमा पर बढ़ी चौकसी, चुनाव को लेकर सीमाएं सील

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के भारत-नेपाल सीमांत क्षेत्र पानीटंकी सीमा पार नेपाल के झापा में नगर पालिका चुनाव को लेकर माहौल गंभीर है। झापा नेपाल के बीरतामोड़ नगर पालिका माओवादी केंद्र से उप-मेयर की उम्मीदवार बनी लक्ष्मी न्योपाने के घर पर एक बम जैसी वस्तु फेंकी गई, जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। झापा जिले के पुलिस प्रमुख एसपी शैलेश थापा ने बताया कि सूचना मिली जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। जहां बम फेंका गया था वह बीरतामोड़ पांच सुब्बा चौक बताया गया है। प्रत्याशी के घर के परिसर में बम फेंक विरोधियों ने दहशत पैदा करने की कोशिश की। वहीं दो दिनों बाद होने वाले इस चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की सीमाएं सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर आवागमन रोक दिया गया है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भारत और नेपाल के सीमा पर तैनात अधिकारियों के बीच संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी