व्यापारी को मिली जमानत पर राह मुश्किल

-कपड़ा लेकर वर्षो से पैसा नहीं देने का है आरोप -सामूहिक रुप से वसूली की हो रही तैयारी जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 09:32 PM (IST)
व्यापारी को मिली जमानत पर राह मुश्किल
व्यापारी को मिली जमानत पर राह मुश्किल

-कपड़ा लेकर वर्षो से पैसा नहीं देने का है आरोप

-सामूहिक रुप से वसूली की हो रही तैयारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राजस्थान थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा की पुलिस टीम द्वारा पिछले 31 मार्च को सिलीगुड़ी लकी टेक्सटाइल एजेंसी के मालिक पवन कुमार स्वामी को गिरफ्तार ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ राजस्थान ले गई थी। वहां से 18 अप्रैल को वहां से आरोपी को जमानत मिली है। जमानत के बाद भी उनका राह आसान नहीं है। स्वामी के खिलाफ 24 जनवरी 17 को कपड़ा उत्पादक मित्रा सिंथेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पदम चंद्र जैन ने मामला दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 62 दर्ज कर 420,406 और 120 बी के तहत कार्रवाई प्रारंभ की गयी थी। शनिवार को मित्रा सिंथेटिक्स के निदेशक पदम चंद्र जैन ने कहा कि स्वामी के खिलाफ मर्चेट चेंबर में भी मामला दर्ज किया गया है। भीलवाड़ा व डोनियर इंडस्ट्रीज मुंबई के भी लाखों रुपये बाकी है। जिसकी जांच चल रही है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि आरोपी कारोबारी बड़े व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। आरोपी पिछले दिनों ही सेवक रोड़ में सिलीकोन प्लाजा में जेंटिल नामक शो रूप प्रारंभ किया। बचने के लिए इसमें वह अपना एक पार्टनर भी बनाया है। इसकी जानकारी भी कपड़ा व्यापारी जगत को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए कपड़ा मंडियों के जितने भी व्यापारिक संगठन है उसके साथ समय समय पर बैठक होगी। जिनका भुगतान नहीं हो पा रहा है उसे काली सूची में डालकर उसके साथ व्यापार बंद कर दिया जाएगा। ऐसे व्यापारियों से पूरी वसूली होने के बाद ही दूसरे व्यापारी कारोबार कर पाएंगे। जैन का कहना है कि पवन स्वामी 10 फरवरी को आनली विमल के शो रूम का शुभारंभ किया था। दूसरे के लोखों रुपये हजम करने वाले व्यापारी को कैसे रिलायंस प्रबंधन ने भी बिना छानबीन कर उसे कंपनी अपना ब्रांड बेचने को दी। ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून के तहत दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस ही मुहैया नहीं हो इसका प्रबंध करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि आरोपी कपड़ा व्यापारी पवन स्वामी का कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। इस प्रकार पहले भी व्यापार में होता रहा है।

chat bot
आपका साथी