दिल्ली-बागडोगरा के बीच एयर एशिया विमान सेवा शुरू

फोटो-राजेश- ------------------- कैचवर्ड : हवाई सेवा ------------------- -एयरपोर्ट के विकास

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 08:34 PM (IST)
दिल्ली-बागडोगरा के बीच एयर एशिया विमान सेवा शुरू
दिल्ली-बागडोगरा के बीच एयर एशिया विमान सेवा शुरू

फोटो-राजेश-

-------------------

कैचवर्ड : हवाई सेवा

-------------------

-एयरपोर्ट के विकास में भूमि की समस्या आडे़ आ रही : शाहनवाज

-बिहार सहित पूरे पूर्वोत्तर के लिए काफी महत्वपूर्ण है बागडोगरा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नागरिक उड्यन मंत्रालय बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए तैयार है। इसके लिए जमीन की समस्या आड़े आ रही है। राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार किया जाएगा। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कही।

उन्होंने रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से एयर एशिया की दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली विमान परिसेवा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहाकि बागडोगरा एयरपोर्ट न सिर्फ उत्तर बंगाल व उत्तर बिहार के लिए बल्कि पूरे पूर्वोत्तर व दूसरे देशों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस एयरपोर्ट से भी उनका भावनात्मक लगाव है। अधिकतर समय बागडोगरा एयरपोर्ट आते-जाते रहते हैं। उनकी भी हमेशा कोशिश रहती है कि इसका और विकास हो। उन्होंने एयर एशिया विमान परिसेवा शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल व उत्तर बंगाल के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे पर्यटन का और विकास होगा। देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक गंगटोक, दार्जिलिंग व सिलीगुड़ी आते हैं।

एयर एशिया इंडिया के सीईओ अबरॉल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारत में एयर एशिया विमान परिसेवा शुरू करने की प्रक्रिया फरवरी 2013 में शुरू हुई थी। टाटा संस लिमिटेड व एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड की संयुक्त उपक्रम एयर एशिया इंडिया लिमिटेड द्वारा फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड ऑफ इंडिया के पास आवेदन किया गया था। उसी वर्ष अप्रैल में अप्रूवल मिला तथा सितंबर में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। विमान परिसेवा शुरू करने का परमिट मई 2014 में प्राप्त हुआ था। दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली विमान परिसेवा शुरू होने से पहले बंगलुरू, दिल्ली, चंडीगढ़, गोआ, गुवाहाटी व हैदराबाद समेत अन्य एयरपोर्ट से एयर एशिया का विमान ऑपरेट हो रहा है। एयर एशिया इंडिया के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 180 सीट से ज्यादा की क्षमता वाली यह विमान आज पहले दिन 180 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। को लेकर विमान अगले दिनों में कोलकाता व पटना एयरपोर्ट से भी इस कंपनी की विमान परिसेवा शुरू की जाएगी।

बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश ने बताया कि एयर एशिया की विमान परिसेवा शुरू होने के साथ इस एयरपोर्ट पर कुल आठ विमानन कंपनियों की अप-डाउन मिलाकर 36 से 38 विमान उड़ान भरते हैं। इस मौके पर कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की लक्ष्मी लिंबू कौशल व इस्टर्न हिमालयन ट्रावेल्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सम्राट सन्याल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी