'सार्वजनिक क्षेत्र को बचाएं, राष्ट्र को बचाएं'

फोटो : राजेश 01 व 02 -28 फरवरी को बैंकों की हड़ताल का आह्वान -एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन की आमसभा मे

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 08:19 PM (IST)
'सार्वजनिक क्षेत्र को बचाएं, राष्ट्र को बचाएं'
'सार्वजनिक क्षेत्र को बचाएं, राष्ट्र को बचाएं'

फोटो : राजेश 01 व 02

-28 फरवरी को बैंकों की हड़ताल का आह्वान

-एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन की आमसभा में उठा मुद्दा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ऑफिसर्स एसोसिएशन के बंगाल सर्किल की एडमिनिस्ट्रिेटिव जोनल कमेटी (सिलीगुड़ी) की 33 वीं वार्षिक आम सभा रविवार को दीनबंधु मंच पर आयोजित हुई। 'सार्वजनिक क्षेत्र को बचाएं, राष्ट्र को बचाएं' थीम पर आधारित इस आमसभा में एसोसिएशन की ओर से वक्ताओं ने वर्तमान समय में केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी समालोचना की। कहा कि गत तीन-चार महीने में राष्ट्रीयकृत बैंकों में केवल मुद्रा परिवर्तन का ही काम हुआ है, बाकी सारे काम प्रभावित हो कर रह गए हैं। इससे बैंकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सरकारी उसकी क्षतिपूर्ति करे। बैंक कर्मचारियों पर जो अतिरिक्त कार्यभार व दबाव है उसे अविलंब दूर किया जाए। सप्ताह में पांच दिन कार्य की व्यवस्था हो। बैंक कर्मचारियों से न्यूनतम निर्धारित कार्य अवधि से ज्यादा कार्य न लिया जाए। अतिरिक्त कार्य के लिए समूचित रूप में अतिरिक्त पारिश्रमिक दिया जाए। बैंकों के लिए नीति-नियोजन हेतु गठित सरकारी समितियों में जो कार्मिकों के निदेशक व अधिकारियों के निदेशक प्रतिनिधि हुआ करते थे उसे समाप्त कर सरकार ने अच्छा नहीं किया है अविलंब उसे दूर किया जाए। इस अवसर पर अलग से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उक्त एसोसिएशन के बंगाल सर्किल के महासचिव सौम्य दत्त व अध्यक्ष गौतम देवनाथ ने भी ऊपरोक्त आशय व्यक्त किया। कहा कि, इन मुद्दों पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से आगामी 28 फरवरी को बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया गया है। उन्होंने सभी से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

इस दिन उक्त आमसभा के दौरान उक्त एसोसिएशन की ओर से प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री करीमुल हक को सम्मानित भी किया गया। इस आमसभा में अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिलीगुड़ी जोन के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं संचालन) सतीश राव सम्मिलित हुए। एसोसिएशन की सिलीगुड़ी एडमिनिस्ट्रिेटिव जोनल कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई इस आमसभा में (एसबीआइ) ऑफिसर्स एसोसिएशन के बंगाल सर्किल के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही साथ एआईबीओसी के दार्जिलिंग जिला क्षेत्र के सचिव ज्योति व‌र्द्धन, सिलीगुड़ी एडमिनिस्ट्रिेटिव जोनल कमेटी के मुख्य क्षेत्रीय सचिव उत्पल दत्त, एसबीआइएसए के उप महासचिव देवाशीष सेनगुप्ता व उक्त एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी