चार परियोजनाओं के विषय में विस्तृत विवरण

जागरण संवाददाता, कर्सियाग : विमल गुरूंग द्वारा मंगलवार को कर्सियाग में किये गये चार परियोजनाओं के भू

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 06:54 PM (IST)
चार परियोजनाओं के विषय में विस्तृत विवरण
चार परियोजनाओं के विषय में विस्तृत विवरण

जागरण संवाददाता, कर्सियाग : विमल गुरूंग द्वारा मंगलवार को कर्सियाग में किये गये चार परियोजनाओं के भूमिपूजन व शिलान्यास के कार्य योजना के बारे में कर्सियाग इंजीनियरिंग डिविजन के सह-अभियंता युवराज बसेल ने बताया।

उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक बहुउद्देशीय रंगशाला को चार तल्ला बनाया जायेगा। इसका कुल बजट 34. 36 करोड़ रुपये है। इसमें कुल 50 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, पाच सौ लोगों के बैठने लायक आडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल, 16 डबल बेड रूम, रैन वाटर हार्वेस्टिंग करने की व्यवस्था आदि समावेश रहेगा। इंडोर खेल के लिए तैयार किये जानेवाले बैडमिंटन कोट के लिए 2.90 लाख रुपये का बजट है। इसी प्रकार हिमगिरि हिन्दी भवन निर्माण के लिए कुल 25 लाख रुपये का बजट है। समारोह में जीटीए के विविध विभागीय अधिकारियों , सभासदों , विविध संघ-संस्थाओं के सदस्यों सहित काफ़ी तादाद में लोगों की उपस्थिति थी। इस परियोजनाओं को कर्सियाग में आरंभ कराने में जीटीए सभासद अनित थापा ने अहम भूमिका अदा किया है। कार्यक्रम का संचालन सभासद योगेन्द्र राई ने किया।

chat bot
आपका साथी