स्ट्राइकिंग लायन मिनी मैराथन में दौड़ा शहर

एसएलजी 01, 02, 03, 04 ------------------- -सेना और मीडिया की भागेदारी को खुले दिल से सराहा लोगों

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 08:49 PM (IST)
स्ट्राइकिंग लायन मिनी मैराथन में दौड़ा शहर
स्ट्राइकिंग लायन मिनी मैराथन में दौड़ा शहर

एसएलजी 01, 02, 03, 04

-------------------

-सेना और मीडिया की भागेदारी को खुले दिल से सराहा लोगों ने

-विजेताओं के साथ 100 महिलाएं और 100 पुरुषों को प्रमाणपत्र प्रदान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सोमवार सुबह के छह बजे थे। मैराथन में दौड़ने के लिए बच्चे से लेकर जवान तक बेताब थे। मौका था इंडियन आर्मी की ओर से 68 वें गणतंत्र दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती के मौके पर स्ट्राइकिंग लायन मिनी मैराथन दौड़ का। 16 किलोमीटर के इस दौड़ में भाग लेने के लिए दो हजार प्रतिभागी मौके पर पहुंचे हुए थे। जिसमें सभी आयु वर्ग लोग सेवक रोड ढाई माइल स्थित वेगा सर्किल पहुंचे थे। इसमें सर्वाधिक लोकप्रिय अखबार 'दैनिक जागरण' कार्यक्रम में सहभागी बन कार्यक्रम में चार चांद लगा रहा था। प्रतिभागी यहां से पानीटंकी होते हुए डॉनबॉस्कों स्कूल तक पहुंचे। सुबह के ठीक सवा सात बजे मैराथन दौड़ को झंडा दिखाकर रवाना करने पहुंचे भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान व लोकप्रिय नेता बाइचुंग भूटिया। उनका गर्मजोशी के साथ वहां उपस्थित सैन्य अधिकारियों के साथ दैनिक जागरण की ओर से वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा, यूनिट प्रबंधक राजन मिश्रा, राधवेंद्र शुक्ला,अशोक झा आदि ने स्वागत किया। हजारों की भीड़ को दौड़ने के लिए तैयार देखकर बाइचुंग भूटिया ने कहा कि इस प्रकार के मैराथन के आयोजन से लोगों में देशप्रेम के साथ आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में दैनिक जागरण की सहभागिता की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा किसी न किसी मौके पर आयोजित होते रहना चाहिए। मैराथन दौड़ को लेकर सोमवार की सुबह 5.30 बजे से ही विभिन्न यूनिट से आर्मी और हिल्स सहित कर्सियान सहित अन्य जगहों से भी लोग दौड़ने के लिए पहुंचने लगे थे। वहां मैराथन में भाग लेने वालों की मेडिकल जांच के बाद ही दौड़ के लिए टी-शर्ट व नंबर मुहैया कराए जा रहे थे। उत्साह इतना की इसमें शामिल होने के लिए सीमा सुरक्षा बल और पूर्व सैनिकों का दल भी पहुंचा था। इस यादगार पल को कैद करने के लिए तैयार था। फ्लैग के प्रतिभागी सात बजकर 20 मिनट पर जैसे ही फ्लैग दिखाया गया प्रतिभागी दौड़ पड़े। कुछ धावक पिछड़ जाने के कारण लौटना चाह रहे थे जिसे सेना के अधिकारियों और दैनिक जागरण की टोली ने दौड़ने को उत्साहित किया और वे फिर दौड़ पड़े। कहने लगे कोई बात नहीं, हम लक्ष्य तक पहुंचेंगे। सेना के एक पूरा परिवार ही इस मैराथन में दौड़ने के लिए आया हुआ था। डॉनबॉस्को स्कूल में मैराथन संपन्न हुआ। यहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले और अन्य विजेताओं को कार्यक्रम के बीच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में तब और रंग जम गया जब सेना की ओर से पाइप और ड्रम्स बैंड की धुन पर मार्शल डांस सहित विविध कार्यक्रम पेश किए गए। सेना की ओर से कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और मीडिया सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।

chat bot
आपका साथी