सम्मेलन में यादव समाज की एकजुटता पर बल

फोटो: चार और पांच -समाज के विकास में यादव समाज की भूमिका अहम : मेयर जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी :

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 08:44 PM (IST)
सम्मेलन में यादव समाज की एकजुटता पर बल

फोटो: चार और पांच

-समाज के विकास में यादव समाज की भूमिका अहम : मेयर

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : यादव समिति सिलीगुड़ी की ओर से दो दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस ऑफ बंगीय यादव महासभा का शुभारंभ मित्र सम्मिलनी हॉल में शनिवार को हुआ। जिसका उद्घाटन सपन कुमार घोष,अखिल भारतीय यादव महासभापति ने किया।

उन्होंने इस मौके पर यादव समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहाकि एकजुट होकर ही किसी समस्या पर आवाज को उठाया जा सकता है। इसलिए सभी आपस में तालमेल बनाकर चलें। सम्मेलन में दिल्ली से आए सत्यप्रकाश सिंह, सचिव, अखिल भारतीय महासभा और विशेष अतिथि के रूप में मेयर अशोक भट्टाचार्य ने उपस्थिति दर्ज कराई। मेयर ने इस अवसर पर यादव समाज को बधाई देते हुए कहाकि समाज के विकास में इस समाज का बहुत बड़ा योगदान है। सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन का संचालन मुरारी मोहन मंडल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन हाबूल घोष, सभापति विमल घोष, सचिव यदुनाथ घोष, उपाध्यक्ष अरविंद घोष, मनोहर सिंह सहित अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। इस मौके पर रैली भी निकाली गई। सम्मेलन में दूध व्यवसाय कोखुदरा व्यवसाय घोषित करने और यादव समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर बल दिया गया। सम्मेलन का समापन चार दिसंबर को होगा।

chat bot
आपका साथी