एसटीएनएम के संरक्षण की मांग

गंगटोक। शहर के 100वर्ष पुराने सदर अस्पताल सर टासी नामगैल मेमोरियल (एसटीएनएम) को धरोहर के रूप में स

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 11:49 PM (IST)
एसटीएनएम के संरक्षण की मांग

गंगटोक। शहर के 100वर्ष पुराने सदर अस्पताल सर टासी नामगैल मेमोरियल (एसटीएनएम) को धरोहर के रूप में संरक्षण करने की माग काग्रेस ने की है। सिक्किम प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष भरत बस्नेत की अध्यक्षता में तादोंग पाच माइल स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से एसटीएनएम अस्पताल को तोड़कर नए ढाचा का जमकर विरोध हुआ। बैठक में इस अस्पताल को संरक्षण करने तथा धरोहर की मान्यता सूची में शामिल करने की माग की गई है। बैठक ने शहर के सिच्छे क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण अंतिम चरण में होने तथा इस अस्पताल में ही सम्पूर्ण सुविधाओं को उपलब्ध कराने की माग भी की गई है। पार्टी ने एसटीएनएम को वर्तमान सुविधा एवं सेवा तक सीमित रखने तथा एसटीएनएम के ढाचे को नहीं तोड़ने की मांग रखी है। बैठक ने शहर के एसटीएनएम अस्पताल को धरोहर के रूप में शहर तथा राज्य की पहचान बताया है।

chat bot
आपका साथी