गोरखालैंड पर कुछ नही कर रहे सांसद: जाप

संवादसूत्र,मिरिक : जनांदोलन पार्टी ने अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग पर दार्जिलिंग के सांसद सह केंद

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 09:44 PM (IST)
गोरखालैंड पर कुछ नही कर रहे सांसद: जाप

संवादसूत्र,मिरिक : जनांदोलन पार्टी ने अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग पर दार्जिलिंग के सांसद सह केंद्रीय मंत्री को प्रस्ताव भेजा है। जाप मिरिक महकमा समिति संयोजक संदीप प्रधान ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए प्रस्ताव का सांसद ने क्या किया और कितना आगे बढ़ाया है इस बाबत कोई जानकारी नही मिल पा रही है। मिरिक प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस मीट के दौरान प्रधान ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और हमारे सांसद भी भाजपा के हैं किंतु इन सबके बावजूद गोरखालैंड राज्य पर कुछ नही होना दोषपूर्ण है। उन्होने बताया कि जाप की आगामी बैठक के बाद ही गोरखालैंड राज्य की मांग पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद भवन के सामने धरना व प्रदर्शन करने पर निर्णय लिया जाएगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधान ने कहा कि मिरिक को आधिकारिक रूप से महकमा का दर्जा दिलाने के लिए शीघ्र ही पार्टी का शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री व अन्य संबंधित मंत्रियों से भेंट करेगा।

chat bot
आपका साथी