शहर में कदम रखते ही सौम्यजीत का हुआ भव्य अभिनंदन

-नगर निगम ने दिया 25 हजार रुपये का पुरस्कार -जगह-जगह लोगों ने किया भव्य स्वागत जागरण संवाददाता,

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 10:17 PM (IST)
शहर में कदम रखते ही सौम्यजीत का हुआ भव्य अभिनंदन

-नगर निगम ने दिया 25 हजार रुपये का पुरस्कार

-जगह-जगह लोगों ने किया भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में सोमवार को खेल जगत का सर्वोच्च अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिलीगुड़ी के लाल सौम्यजती घोष का शहर में कदम रखते ही भव्य अभिनंदन किया गया। दिल्ली से उड़ान भर कर मंगलवार शाम जैसे ही सौम्यजीत बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे वहां पहले से मौजूद विभिन्न संगठ-संस्थाओं के लोगों ने फूलों की माला व गुलदस्ता से उनका स्वागत किया। उसके बाद खुले हूड की जीप में सवार सौम्यजीत जब एयरपोर्ट से निकले तो उनकी जीप के पीछे-पीछे बाईक सवार तृणमूल युवा कांग्रेस सदस्यों का काफिला भी साथ-साथ रहा। रास्ते में जगह-जगह रोक कर विभिन्न संगठ-संस्थाओं के लोगों ने फूलों की माला व गुलदस्ता से उनका स्वागत किया व बधाई दी।

शहर में पहुंचने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के सभागार में समारोहपूर्वक सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य अन्य मेयर परिषद सदस्यों ने उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से मेयर ने उन्हें 25 हजार रुपये नकद इनाम, गुलदस्ता व प्रशस्ति पत्र भेंट किया। हालांकि नगर निगम के इस समारोह में नगर निगम के तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने शिरकत नहीं की। उन लोगों ने अलग से सौम्यजीत का अभिनंदन किया। जगह-जगह अभिनंदन से अभिभूत सौम्यजीत ने कहा कि बहुत दिनों बाद शहर आया। बहुत ही अच्छा लग रहा है। अर्जुन पुरस्कार प्राप्ति की खुशी को शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। इससे जहां मेरा उत्साह काफी बढ़ा है वहीं मुझ पर जिम्मेदारियां भी बहुत बढ़ गई हैं। आगामी दिनों और बेहतर प्रदर्शन की जीतोड़ कोशिश करूंगा। कॉमनवेल्थ गेम्स से पदक लाने की इच्छा है। अभी और आगे बढ़ना है। आप सब की दुआओं की दरकार है। आपका प्यार यूंही बना रहे।

chat bot
आपका साथी