नामांकन की सीमा अवधि बढ़ी

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑन ल

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 08:07 PM (IST)
नामांकन की सीमा अवधि बढ़ी

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑन लाइन नामांकन करने के लिए समय सीमा एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार ऑन लाइन आवेदन करने की समय सीमा खत्म हो गई थी। जबकि अभी काफी संख्या में विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे। इस बारे में एनबीयू अंडर ग्रेजुएट काउंसिल की सचिव डा.नुपूर दास ने बताया कि ऑन लाइन आवेदन करने की समय सीमा 27 जुलाई से एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस बारे में सूचना सभी कॉलेजों को प्रेषित कर दी गई है तथा उनसे ऑन लाइन एडमिशन वेबसाइट फिर से खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी