'युवाओं से किए वादे पूर्ण करे सरकार'

संवाद सूत्र, मिरिक : तृणमूल कांग्रेस ने युवाओं को सिविक वालंटियर नियुक्त करने समेत तमाम प्रलोभन द

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:05 AM (IST)
'युवाओं से किए वादे पूर्ण करे सरकार'

संवाद सूत्र, मिरिक : तृणमूल कांग्रेस ने युवाओं को सिविक वालंटियर नियुक्त करने समेत तमाम प्रलोभन दिए। रोजगार की चाह से बड़ी संख्या में युवाओं ने तृणमूल के पक्ष में मतदान भी किया। अब जबकि सूबे में तृणमूल की सरकार बन चुकी है, युवाओं से किए गए वादे सरकार पूर्ण करे। अन्यथा मोर्चा चुप नहीं बैठेगा। उक्त उद्गार जीटीए के क्षेत्रीय सभासद फूबी राई ने व्यक्त किए। वह शुक्रवार को 23 नंबर समष्टि की शाखा समितियों के प्रतिनिधियों को लेकर चुनाव की समीक्षा के लिए हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद तृणमूल ने युवाओं को सिविक वालंटियर में भर्ती कराने का प्रलोभन दिया, जिसे अब हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। तृणमूल ने लोगों को भ्रमित कर वोट मांगे। राई ने नवंबर में प्रस्तावित नपा चुनाव दमदारी के साथ लड़ने एवं मोर्चा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की व ममता बनर्जी को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के लिए शुभकामनाएं दीं व उम्मीद जताई कि वह जीटीए के अबाध संचालन में सहयोग करेंगी। उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों से मोर्चा उम्मीदवारों की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि आने वाले दिनों में संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे उम्मीदवार को कई जगह हार मिली है। जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। राई ने समष्टि की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया व कहा कि यहां की जनता ने अमर सिंह राई को भारी मतों से जीत का उपहार देकर भेजा। इससे पूर्व प्रज्ज्वल राई के संचालन में हुई बैठक में सांगठनिक गतिविधियों पर भी विमर्श किया गया एवं अगले सप्ताह विजेता उम्मीदवारों के साथ विजय जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में नपा अध्यक्ष माला सुब्बा, एलबी राई, एसएम घीसिंग, लाडुप घीसिंग, योगेश गोले, लहमू शेर्पा आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी