अवकाश प्राप्त वांगेल की विदाई

जागरण संवाददाता, कर्सियांग : भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के में चीफ एसोसिएट के पद पर कार्यरत व

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:20 AM (IST)
अवकाश प्राप्त वांगेल की विदाई

जागरण संवाददाता, कर्सियांग : भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के में चीफ एसोसिएट के पद पर कार्यरत वांगेल लामा को अवकाश ग्रहण करने पर सोमवार के दिन सहयोगी कर्मचारियों ने भावपूर्ण माहौल में सम्मान पूर्वक विदाई दी। शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया। सिलीगुड़ी मॉड्यूल के जोनल सचिव शंकर राउत ने कहा कि एक-दो वर्षो में बैंक से काफी कर्मचारियों ने अवकाश ग्रहण कर लिया। जिससे कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि नए कर्मचारियों की उस अनुपात में नियुक्ति नहीं हो पा रही। जिससे कामकाज में परेशानी हो रही है। कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है। राउत ने वांगेल के कार्यकाल की सराहना की। वहीं, वांगेल ने कहा कि सन 1979 में बैंक की नौकरी सिलीगुड़ी में ज्वाइन की थी। चार वर्ष सिलीगुड़ी रहने के बाद ही कर्सियांग आ गए थे। जहां से मेरी बैंक की नौकरी की यात्रा भी पूर्ण हो गई। उन्होंने कार्यकाल के अनुभव को शानदार बताया।

chat bot
आपका साथी