पांच नेताओं ने युवा मोर्चा छोड़ी

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : जीटीए प्रमुख विमल गुरुंग की पद-यात्रा भी समर्थकों को पार्टी में रोके रखने

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 01:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 01:56 PM (IST)
पांच नेताओं ने युवा मोर्चा छोड़ी

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : जीटीए प्रमुख विमल गुरुंग की पद-यात्रा भी समर्थकों को पार्टी में रोके रखने में असफल सिद्ध होती प्रतीत हो रही है। विमल दो दिन पूर्व ही गोरूबथान से निकले थे कि युवा मोर्चा के पांच नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा दे दिया। जिनमें जोन-दो के उपाध्यक्ष उमेश हांगखिम राई, तमांग गांव शाखा के अध्यक्ष मोहन तमांग, तमांग अहाले शाखा के सचिव विनोद राई, युवा मोर्चा लोवर शाखा के अध्यक्ष राजू सार्की, अहाले-2 के सचिव सुषण राई शामिल हैं। उमेश हांगखिम, आंदोलन की शुरुआत में शुरू हुए आमरण अनशन में भी शामिल रहे थे। इस्तीफे के जानकारी सभी ने जिला मांग समिति की सोमवारे बाजार स्थित सामुदायिक भवन में हुई बैठक में दी।

chat bot
आपका साथी