पीड़ितों को दी राहत सामग्री

मिरिक : सिरबुंग डेरा मंडल गांव के मजुवा ग्राम पंचायत, विजनबाड़ी के अध्यक्ष बीबी सेरेंग, दीपेश सुब्बा,

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 12:44 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 12:44 AM (IST)
पीड़ितों को दी राहत सामग्री

मिरिक : सिरबुंग डेरा मंडल गांव के मजुवा ग्राम पंचायत, विजनबाड़ी के अध्यक्ष बीबी सेरेंग, दीपेश सुब्बा, विनोद सुब्बा की अगुवाई में टिंगलिंग के भूस्खलन पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की गई। वहीं, हिल आई बाइकर्स एसोसिएशन विजनबाड़ी व अन्य संगठनों द्वारा भी टिंगलिंग के 10, थुलुंग के दस कुल 20 परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की खबर है। उक्त दल में राम तमांग, अनमोल राई, शरण खालिंग, दीपक राई आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी