मलबे से निकला एक और शव

मिरिक : राष्ट्रीय आपदा राहत टीम के साथ ही एसएसबी, पुलिस व एचएमआइ की टीमें गुरुवार को भी मलबे से लोगो

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 10:56 PM (IST)
मलबे से निकला एक और शव

मिरिक : राष्ट्रीय आपदा राहत टीम के साथ ही एसएसबी, पुलिस व एचएमआइ की टीमें गुरुवार को भी मलबे से लोगों की तलाश करती दिखीं। एनडीआरएफ ने 23 वर्षीय सुवर्षणा थापा का शव निकाला। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है। जबकि कई लापता हैं। हालांकि इसके अलावा टीम को कोई और उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी