हशीश तस्कर भेजा गया जेल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बागडोगरा हवाई अड्डे से सोमवार को कस्टम्स पीएनआइ की टीम ने 11 किलो हशीश क

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:40 PM (IST)
हशीश तस्कर भेजा गया जेल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बागडोगरा हवाई अड्डे से सोमवार को कस्टम्स पीएनआइ की टीम ने 11 किलो हशीश के साथ एक नेपाली युवक अभिषेक तमांग (36)को मंगलवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सेंट्रल एक्साइज के वकील रतन बनिक ने बताया कि युवक के पास से पाए गये नेपाली सरकारी पासपोर्ट, 150 यूएस डॉलर, 650 नेपाली रुपये, दो मोबाइल और दो सीमकार्ड की जांच की जा रही है। आरोपी नेपाल के दाधिम लावा का निवासी है। उससे बरामद हशीश की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी गई थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अधिवक्ता ने कहा कि अगर उसके हैंड बैग की जांच नहीं की जाती है तो वह उड़ जाता। उसका बोडिंग पास भी हो गया था। कैनिंग मशीन में बैग में छुपाकर रखे संदिग्ध मादक पदार्थ को देखा गया। पूछताछ में युवक ने कस्टम्स की टीम के सामने स्वीकार किया कि यह बैग उसे बैंकाक पहुंचाने के लिए एक दूसरे व्यक्ति ने दिया था। कस्टम्स टीम मामले की जांच में जुटी है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी कस्टम्स की टीम ने लाखों रुपये की हशीश जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी