सिलीगुड़ी पहुंची सारधा घोटाले की जांच की आंच

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 10:39 PM (IST)
सिलीगुड़ी पहुंची सारधा घोटाले की जांच की आंच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सारधा चिटफंड घोटाले की आंच कोलकाता से सिलीगुड़ी आ पहुंची है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की छह सदस्यीय टीम गुरुवार को यहां पहुंची है। वह यहां एक होटल में रहकर गुप्त रूप से उत्तर बंगाल में सारधा चिटफंड से जुड़ी सभी संपत्तियों का ब्यौरा एकत्र कर रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में सारधा चिटफंड कांड के लिए तैयार श्यामल सेन कमेटी के सामने तीन लाख लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों का कहना है कि सारधा चिटफंड की जांच कर रहे सीबीआइ के अधिकारियों ने जाने-माने व्यावसायी रमेश गांधी से भी पूछताछ की थी। सीबीआइ द्वारा नोटिस देने के बाद रमेश गांधी इस दिन शाम को सीबीआइ दफ्तर में बुलाया गया। रमेश गांधी ने एनई बांग्ला नामक एक न्यूज चैनल को सुदीप्त सेन के हाथों बेचा था। इस दिन सीबीआइ ने रमेश गांधी से चैनल से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल की थी। जिसमें सीबीआइ ने रमेश गांधी से चैनल क्यों और कितने में बेचा समेत और भी कई सवाल उठाए। अब ईडी की टीम रमेश गांधी से जुड़ी यहां की कई संपत्तियों की जानकारी भी ले रही है।

chat bot
आपका साथी