भारत में शरण लिए दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

सीमा पार कर भारत में शरण लेने वाले दो बांग्लादेशी युवकों को पुलिस ने बीएसएफ की मदद से दक्षिण दिनाजपुर जिले के त्रिमोहिनी इलाके से धर दबोचा।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 08:18 PM (IST)
भारत में शरण लिए दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
भारत में शरण लिए दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
संवाद सूत्र, बालूरघाट : अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में शरण लेने वाले दो बांग्लादेशी युवकों को हिली थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली ब्लॉक अंतर्गत त्रिमोहिनी इलाके से पुलिस ने बीएसएफ के 199 नंबर बटालियन की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान बांग्लादेश के जयपुर हाट के अब्दुल्लापुर निवासी गोलाम रब्बानी उर्फ हीरा (25) व पांचबीबी निवासी सिराजुल इस्लाम (26) के रूप में हुई है। 10 दिनों की पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार को बालूरघाट जिला अदालत में पेश किया। पुलिस व बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी युवक त्रिमोहिनी में एक होटल पर रह रहे थे। रुपये देकर अवैध तरीके से इनलोगों ने अपना भारतीय पहचान पत्र भी बनाया था। यह दोनों दूसरे राज्य में श्रमिक आपूर्ति का काम कर रहे थे। हिली थाना के ओसी शेरिंग शेरपा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अदालत से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की जाएगी।
chat bot
आपका साथी