सफल ऑपरेशन के बाद महिला के शरीर से निकला 27 किलो का ट्यूमर

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: महिला के शरीर में 27 किलो का ट्यूमर मिला है। फिलहाल उसे जलपाईगुड़ी सुपर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 07:01 PM (IST)
सफल ऑपरेशन के बाद महिला के शरीर से निकला 27 किलो का ट्यूमर
सफल ऑपरेशन के बाद महिला के शरीर से निकला 27 किलो का ट्यूमर

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: महिला के शरीर में 27 किलो का ट्यूमर मिला है। फिलहाल उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मं भर्ती कराया गया है। गत पांच वर्षो से मयनागुड़ी शिगिंमारी की महिला मनिबाला ट्यूमर से ग्रसित है। जोखिम भरा ऑपरेशन होने के बावजूद सफलता मिलने से चिकित्सकों में भी खुशी का माहौल है। महिला की परिजन जयंती पाल ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक दिखाने के अलावा झाड़फूक, टोना टोटका भी कर चुके थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ट्यूमर ठिक ही नहीं हो रहा था। खाना पीना भी लगभग छोड़ चुकी थी। शरीर का वजन दिन प्रतिदिन कम हो रहा था।

जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सर्जन डाक्टर सोमेन मंडल ने कहा कि मरीज से मिलने बाद कई परीक्षण कराने के लिये कहा गया। इस दौरान देखा गया कि ट्यूमर पूरे शरीर में फैल गया है। फिर मनिबाला को जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया। लेकिन इसके बावजूद मरीज के परिवार वालों ने इलाज कराने में काफी देरी की है। बीमारी बढ़ने के बाद चिकित्सक से परामर्श लेकर मनिबाला को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के बाद शरीर से 27 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। अगर अभी भी ऑपरेशन नहीं हुआ होता तो समस्या हो सकती थी। कैंसर होने हो सकता था। लेकिन फिलहाल ऑपरेशन सफल होने से मरीज के परिजन व चिकित्सकों में खुशी की लहर है।

chat bot
आपका साथी