वज्राघात से कृषक की मौत

संवाद सूत्र, बालुरघाट : बालुरघाट के बटून ग्राम पंचायत के माधवपुर के धूलाकुड़ी गांव में रवि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 08:53 PM (IST)
वज्राघात से कृषक की मौत
वज्राघात से कृषक की मौत

संवाद सूत्र, बालुरघाट : बालुरघाट के बटून ग्राम पंचायत के माधवपुर के धूलाकुड़ी गांव में रविवार की सुबह वज्राघाट के चपेट में आकर कृषक झंटू मंडल(40) की मौत हो गई। वह सुबह अपनी खेत में काम करने गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि शनिवार रात को लगातार बारिश हो रही थी। साथ ही आसमान में बिजली भी गरज रही थी। आज झंटू मंडल दुर्जागेर मैदान में काम करने गया था। वहां पर वह वज्राघात के चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतका की पत्‍‌नी ने बताया कि घर से 200 मीटर की दूरी पर हमारा खेत है। मेरे पति ने इस बार बोरो धान बोया था। बारिश के बावजूद वे खेत में काम करने चले गए। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

chat bot
आपका साथी