छात्राओं को मिलेगी एक माह ताइकांडो ट्रेनिंग

-जिले के 10 स्कूलों के 400 छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण : देवाशीष नंदी संवाद सूत्र, बा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 08:43 PM (IST)
छात्राओं को मिलेगी एक माह ताइकांडो ट्रेनिंग
छात्राओं को मिलेगी एक माह ताइकांडो ट्रेनिंग

-जिले के 10 स्कूलों के 400 छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण : देवाशीष नंदी

संवाद सूत्र, बालुरघाट : जिला पुलिस व पश्चिम बंगाल सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सुकन्या परियोजना के तहत महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए ताइकांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है। बुधवार को नालंदा विद्यापीठ में 40 छात्राओं को ताइकांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग एक माह तक चलेगी। इस अवसर पर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाशीष नंदी, जिला पुलिस ट्राफिक धीमान मित्र, नालंदा विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक सौमि दास तथा दक्षिण दिनाजपुर जिला के ताइकांडो एसोसिएशन के प्रशिक्षक उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला पुलिस सुपर देवाशीष नंदी ने बताया कि युवतियों व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मुख्यमंत्री की ओर से यह परियोजना शुरू की गई है। इस प्रशिक्षण के लिए जिला के 10 स्कूलों का चुनाव किया गया है। 400 कन्याश्री लाभार्थी छात्राओं को एक माह तक ताइकांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कैप्शन : ताइकांडो का प्रशिक्षक लेती छात्राएं

chat bot
आपका साथी