बहुत जल्द कुछ बड़ा खुलासा करूंगा : मुकुल राय

-पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी की निष्पक्षता पर उठाये सवाल -मुकुल राय की फाइल बनी चर्चा का विषय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 07:13 PM (IST)
बहुत जल्द कुछ बड़ा खुलासा करूंगा : मुकुल राय
बहुत जल्द कुछ बड़ा खुलासा करूंगा : मुकुल राय

-पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी की निष्पक्षता पर उठाये सवाल

-मुकुल राय की फाइल बनी चर्चा का विषय

संवाद सूत्र, बालुरघाट : इस फाइल में दीदी की बहुत सी कहानी है। बहुत जल्द बड़ा खुलासा करूंगा। अभी बस इस फिल्म का ट्रेलर है। पूरी फिल्म जल्द ही आपको दिखाऊंगा। यह कहना है कि भाजपा नेता मुकुल राय का। गौरतलब है कि मुकुल राय गुरूवार को दक्षिण दिनाजपुर के दौलतपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।

भाजपा नेता मुकुल राय ने कटाक्ष करते हुए कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक निर्देश देना चाहिए था कि वें ही चुनाव आयुक्त है। वें ही चुनाव का परिचालन करायेंगी। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एहसान भूल जाती है। इसका उदाहरण है कि छत्रधर महतो। छत्रधर ने ही मुख्यमंत्री को जंगल महल में प्रवेश कराया था। लेकिन आज वह कहां है? जेल में।

भाजपा नेता ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी को सावधान करते हुए कहा कि वें पक्षपात कर रहे है। एक राजनीतिक पार्टी का सभा व रैली की अनुमति दी जा रही है, तो दूसरे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को अभी 10 साल और नौकरी करनी है, तब तक मुख्यमंत्री बनर्जी नवान्न में नहीं रहेंगी। लोकसभा चुनाव आने वाले है। वर्ष 2016 में प्रसून बनर्जी निष्पक्ष रूप से कार्रवाई नहीं कर रहे थे। इसके कारण आयोग ने उन्हें हटा दिया था। उल्लेखनीय है कि आज के चुनावी सभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार, महासचिव मानस सरकार, स्वरूप चौधरी सहित विभिन्न नेता व व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया।

कैप्शन : चुनावी सभा को संबोधित करते मुकुल राय

chat bot
आपका साथी