भाजपा की उम्मीदवार प्रिया ने बाउल गीत गाकर मांगा वोट

-संगीत ही मेरी पूंजी व हथियार है : प्रिया मालो संवाद सूत्र, बालुरघाट : पंचायत चुनाव को लेक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 07:54 PM (IST)
भाजपा की उम्मीदवार प्रिया ने बाउल गीत गाकर मांगा वोट
भाजपा की उम्मीदवार प्रिया ने बाउल गीत गाकर मांगा वोट

-संगीत ही मेरी पूंजी व हथियार है : प्रिया मालो

संवाद सूत्र, बालुरघाट : पंचायत चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार दिन-रात जनता से वोट की गुहार लगा रहे है। लेकिन दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के 11 नंबर सिट के भाजपा उम्मीदवार व इलाके के प्रसिद्ध बाउल कलाकार प्रिया मालो(24) का अंदाज ही निराला है। उनके लिए प्रचार का हथियार संगीत है। इसलिए वें जनता के बीच बाउल गीत गाकर वोट मांग रही है। गौरतलब है कि प्रिया के राज्य सरकार की ओर से कलाकार के रूप में भत्ता भी मिलता है। वह हिली के बासुदेवपुर के माताश इलाके की रहने वाली है। उसके आवाज में अलग ही कशिश है। इस बार उसके संगीत में राजनीति का रंग भी है। वह बाउल गीत गाते हुए कहती है-' वोट दिए संत्रास तोयरी कोरबेन नाको आर(वोट देकर संत्रास मत लाइए)।' प्रिया अपने गीत से ही प्रचार कर रही है। प्रिया ने बताया कि बाउल गीत ही मेरी पूंजी और हथियार है।

कैप्शन : भाजपा उम्मीदवार प्रिया मालो

chat bot
आपका साथी