बीजीबी जवानों को दी गई पोयला बैशाख की शुभकामना

संवाद सूत्र, बालुरघाट : पोयला बैशाख के उपलक्ष्य में शनिवार को हिली के सीमावर्ती क्षेत्र में भा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 08:59 PM (IST)
बीजीबी जवानों को दी गई पोयला बैशाख की शुभकामना
बीजीबी जवानों को दी गई पोयला बैशाख की शुभकामना

संवाद सूत्र, बालुरघाट : पोयला बैशाख के उपलक्ष्य में शनिवार को हिली के सीमावर्ती क्षेत्र में भारत के बीएसएफ जवानों ने बार्डर गार्ड बांग्लादेश(बीजीबी) के जवानों को नव वर्ष शुभकामना देते हुए फूल और मिठाइयां भेंट की। बीएसएफ के जवानों ने बताया कि रविवार को बांग्ला नव वर्ष है। दोनों देश के बीच भाईचारा और मैत्री संबंध बढ़ाने के उद्देश्य से हमने उन्हें मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर हिली के बीएसएफ कैंप के कंपनी कमांडर इंसपेक्टर वजीर चांद तथा बीजीबी की ओर से सुबेदार आबु नासेर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्शन : बीजीबी जवानों का मिठाई देते बीएसएफ के जवान

chat bot
आपका साथी