दक्षिण दिनाजपुर में कोरोना से दो की मौत,127 नए मामले

-कूचबिहार जिला मत्स्य विभाग में कर्मचारियों के संक्रमित होने से कार्यालय बंद जेएनएन बालुरघाट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:24 AM (IST)
दक्षिण दिनाजपुर में कोरोना से दो की मौत,127 नए मामले
दक्षिण दिनाजपुर में कोरोना से दो की मौत,127 नए मामले

-कूचबिहार जिला मत्स्य विभाग में कर्मचारियों के संक्रमित होने से कार्यालय बंद

जेएनएन, बालुरघाट/कूचबिहार: दक्षिण दिनाजपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना 100 के पार पहुंच जा रही है। सोमवार को 127 नए मामले मिले। साथ ही आज कोरोना से दो की मौत हो गयी। एक की उम्र 78 साल व दूसरे की 50 साल थी। दोनों प्रवासी श्रमिक थें और पिछले कुछ दिनों से कोविड अस्पताल में भर्ती थे। स्वास्थ्य विभाग से मिले बुलेटिन के अनुसार 102 मामले की रिपोर्ट मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीआरडीएल से मिले और बाकी 25 मामले में रैपिड एंटीजेंट व ट्रूनोट टेस्ट से मिले। इसे लेकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3371 हो गयी है। आज 158 लोगों को छुट्टी भी मिल गयी। अभी तक 2262 लोग स्वास्थ्य हुए है। बालुरघाट शहर इलाके से 12, बालुरघाट ग्रामीण से 13, कुमारगंज ब्लॉक से 24, हिली से चार, तपन से चार, गंगारामपुर से सात, बुनियादपर से दो, वंशीहारी से पांच, कुशमांडी ब्लॉक से 15 और हरिरामपुर ब्लॉक से सात, संक्रमित मिले। संक्रमितों में से नेपाली पाड़ा से चार,नारायणपुर व मातृसदनपाड़ा से दो बेलतला पार्क, बंगी, पावर हाउस, उत्तर चकभवानी इलाके से एक-एक संक्रमित मिले है।

दूसरी ओर कूचबिहार में जिला मत्स्य विभाग में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से कार्यालय बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिला मत्स्य विभाग के अधिकारी संपद माइती ने बताया कि कार्यालय कूचबिहार शहर के नृपेंद्रनारायण स्कूल के पास है। कार्यालय को शीघ्र सेनिटराइज किया जाएगा। मछली उद्योग पर हजारों लोग निर्भर है। लोगों से अनुरोध करूंगा कि वें कर्मचारियों को कार्य में बाधा न दे।

chat bot
आपका साथी