कॉलेज की अध्यापिका ने थाने के सामने खुदकुशी करने का किया प्रयास

-सहकर्मी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप -बालुरघाट कॉलेज में अर्थशास्त्र विषय की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 08:08 PM (IST)
कॉलेज की अध्यापिका ने थाने के सामने खुदकुशी करने का किया प्रयास
कॉलेज की अध्यापिका ने थाने के सामने खुदकुशी करने का किया प्रयास

-सहकर्मी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

-बालुरघाट कॉलेज में अर्थशास्त्र विषय की एसीसटेंट प्रोफेसर है ज्योति कुमारी शर्मा

संवाद सूत्र, बालुरघाट : अपने सहकर्मी से मानसिक रूप से प्रताड़ित बालुरघाट कॉलेज की एसीसटेंट प्रोफेसर ज्योति कुमारी शर्मा ने शनिवार रात को बालुरघाट थाने के सामने खुदकुशी करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप करने पर अध्यापिका खुदकुशी करने में असफल रही। गौरतलब है कि वर्ष दिसंबर 2016 में ज्योति कुमारी शर्मा ने एसीसटेंट प्रोफेसर के रूप में बालुरघाट कॉलेज में नियुक्त हुई। वह अलीपुरद्वार जिले के वीरपाड़ा की रहनेवाली है। वह कॉलेज के आवासन में रहती थी। वहां पर सहकर्मी के साथ बीच-बीच में झगड़ा होता था। 22 जून,2017 को एक बैठक में शिक्षिका को ही दोषी बताया गया। बैठक में उनकी बात नहीं सुनी गई। उस दिन शिक्षिका ने बालुरघाट नगरपालिका के सामने सिर काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। लेकिन लोगों ने उन्हें बचा लिया।

अध्यापिका ज्योति कुमारी शर्मा ने बताया कि जब से मेरी नियुक्ति हुई है, मुझे मेरे सहकर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत करने पर भी मेरी बात नहीं सुनते। आवासन में भी मेरे सहकर्मी मेरे साथ बुरा व्यवहार करते है। मैं इन सब से तंग आ गई हूं। थाने में शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसी स्थिति में खुदकुशी करने के सिवा मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा।

कैप्शन : अध्यापिका को खुदकुशी से रोकती महिला पुलिस

chat bot
आपका साथी