आदिवासी सांस्कृतिक मंच के निर्माण में आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप

-उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से मंच के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये किये गए थे आवंटित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 08:38 PM (IST)
आदिवासी सांस्कृतिक मंच के निर्माण में आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप
आदिवासी सांस्कृतिक मंच के निर्माण में आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप

-उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से मंच के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये किये गए थे आवंटित

-हल्की बारिश में टूट कर गिर गया टीन का छत

संवाद सूत्र, बालुरघाट : आदिवासी सांस्कृतिक मंच के गठन में लाखों रूपये का आर्थिक भ्रष्टाचार हुआ है। मंच के उद्घाटन से पहले टीन का छत फुटकर पानी में गिर गया। यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिला के तपन ब्लॉक के गोफानगर ग्राम पंचायत के हांसाइपुर गांव की है। गौरतलब है कि उत्तर बंगाल के विकास विभाग की ओर से आदिवासी सांस्कृतिक मंच के लिए 20 लाख रुपये आवंटित किये गए थे। स्थानीय फुटबॉल मैदान के एक साइड में मंच का निर्माण किया गया। दो मझोले साइज का दो घर जो 35 फीट चौड़ा व 40 फीट लंबा एक पक्का मंच तैयार किया गया। लेकिन नव निर्मित यह मंच हल्की बारिश में टूट गया। इससे पता चलता है कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तमाल किया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी क्षोभ देखा गया।

स्थानीय आदिवासी एकेडमी के कार्यकर्ता मारियान हेमब्रम ने बताया कि उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से मंच के लिए 20 लाख रुपये आवंटित किये गए थे। लेकिन इस मंच के लिए तीन से चार लाख रुपया ही खर्च किया गया होगा। हमारे इलाके से ही विधायक बाच्चू हांसदा मंत्री है। मंत्री स्वयं एक आदिवासी समाज से है। ऐसे में इस तरह के भ्रष्टाचार पर निगरानी रखनी चाहिए।

स्थानीय निवासी नरेश टुड्डू ने बताया कि आदिवासी आदिवासियों के लिए एक सांस्कृतिक मंच के लिए लंबे समय से मांग थी। लेकिन मंच के लिए घटिया सामग्री का इस्तमाल करके सारा पैसा डकार लिया जाएगा, यह हम नहीं जानते थे। लाखों रूपये का भ्रष्टाचार हुआ है। इसे लेकर हम मंत्री व प्रशासन के पास जाकर शिकायत करेंगे।

इस संबंध में मंत्री बाच्चू हांसदा ने बताया कि 20 लाख रुपये की लागत से मंच तैयार किया जा रहा है। फिलहाल विद्युत व पंप का काम अभी बाकी है। धीरे-धीरे यह पूरा हो जाएगा। बरसात के कारण थोड़ी समस्या हुई है। मैं इस विषय को देखकर जांच करूंगा।

chat bot
आपका साथी