माथाभांगा के दो युवाओं ने की मरणोपरांत अंगदान करने की घोषणा

माथाथांगा के दो युवाओं ने मरोणोपरांत अंगदान करने की घोषणा की हैं। उनके मरने के बाद उनके शरीर को चिकित्सा विज्ञान को सौंप दिया जाएगा।

By Edited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:48 PM (IST)
माथाभांगा के दो युवाओं ने की मरणोपरांत अंगदान करने की घोषणा
माथाभांगा के दो युवाओं ने की मरणोपरांत अंगदान करने की घोषणा
संवाद सूत्र, माथाभांगा : माथाभांगा में ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय एक युवक व एक युवती ने मरोणोपरांत अंगदान करने की घोषणा की हैं। जानकारी के अनुसार, युवाओं के मौत के बाद उनके शरीर को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉेलज की चिकित्सा विज्ञान को सौंप दिया जाएगा। निताई वर्मन व मधु कल्याणी घोष ने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनके मरने के बाद उनके शरीर को न जलाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा विज्ञान को सौंप दिया जाए। दोनों युवाओं को संगठन की ओर से अंगदान संबंधी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर कूचबिहार ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन के सचिव राजा वैद, कौशिक दे, कौशिक साहा व चैताली साहा उपस्थित थी।
chat bot
आपका साथी