इंजन खराब होने से रेलवे यात्रियों को परेशानी

संवाद सूत्र, दिनहाटा : सिलीगुड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75715 अप गुरूवार को करीब 12 बजे इंजन खरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:43 PM (IST)
इंजन खराब होने से रेलवे यात्रियों को परेशानी
इंजन खराब होने से रेलवे यात्रियों को परेशानी

संवाद सूत्र, दिनहाटा : सिलीगुड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75715 अप गुरूवार को करीब 12 बजे इंजन खराब होने से दिनहाटा स्टेशन में प्रवेश करने के बाद खराब हो गयी। इसके कारण 75716 डाउन ट्रेन को छोड़ने समय दिक्कते हुई। इस ट्रेन में सवार होकर यात्री न्यू कूचबिहार तक विभिन्न ट्रेनों को पकड़ने के लिए जाते है। विशेषकर लोग उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन के लिए इस ट्रेन में सवार होते है। डेमू ट्रेन के यात्रियों को सियालदाह, किसी को सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा तो किसी को अलीपुरद्वार जाना था। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जब दिनहाटा स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे की ओर से माइकिंग की गयी कि यह ट्रेन 12 बजकर 40 मिनट पर दिनहाटा से सिलीगुड़ी जंक्शन के लिए रवाना होगी। माइकिंग के अनुसार यात्रियों ने टिकट काटा। बाद में पता चला कि ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गयी है।

इस संबंध में दिनहाटा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 75716 डाउन दिनहाटा-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू टेन निर्धारित समय पर नहीं छोड़ी गयी। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन दोपहर दो बजकर 16 मिनट पर रवाना हुई।

कैप्शन : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन

chat bot
आपका साथी