बोर्ड गठन के दौरान दो महिला पंचायत सदस्यों को बाहर रखने का आरोप

संवाद सूत्र, दिनहाटा : पुटीमाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन के दौरान सोमवार को 15

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:15 PM (IST)
बोर्ड गठन के दौरान दो महिला पंचायत सदस्यों को बाहर रखने का आरोप
बोर्ड गठन के दौरान दो महिला पंचायत सदस्यों को बाहर रखने का आरोप

संवाद सूत्र, दिनहाटा : पुटीमाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन के दौरान सोमवार को 15 विजयी सदस्यों में 13 सदस्य सर्टिफिकेट दिखाकर कार्यालय गए थे, जिसमें से दो महिला पंचायत सदस्यों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। आरोप पूर्व पंचायत प्रधान पर लगाया गया है। आरोप है कि सोमवार देर रात को पंचायत बोर्ड का गठन किया गया लेकिन दोपहर के समय दो पंचायत सदस्या रमिछा बीबी और पपी राय को सुरक्षाकर्मी ने भीतर नहीं घुसने नहीं दिया। बाद में तृणमूल युवा कांग्रेस दिनहाटा के एक नंबर ब्लॉक के युवाओं ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और दो महिला पंचायत सदस्यों को साथ लेकर अंदर चले गये। पूर्व पंचायत प्रधान रफिकुल इस्लाम रविवार रात को उनका सर्टिफिकेट अपने पास रख लिया और बोर्ड गठन के दौरान सर्टिफिकेट देने में आनाकानी कर रहे थे। उनके घर पर जाकर तृणमूल युवा कांग्रेस ने विरोध जताया। इस संबंध में पूर्व प्रधान से संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया।

तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा के एक नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष निशीथ प्रमाणिक ने बताया कि दो महिला पंचायत सदस्यों को सर्टिफिकेट के कारण विलंब हुआ।

कैप्शन : गेट के बाहर खड़ी महिला पंचायत सदस्या

chat bot
आपका साथी