रवींद्रनाथ घोष को हार्ट अटैक, कोलकाता ले जाने की तैयारी

संवाद सूत्र कूचबिहार उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को शनिवार की अहले सुबह हा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:21 AM (IST)
रवींद्रनाथ घोष को हार्ट अटैक, कोलकाता ले जाने की तैयारी
रवींद्रनाथ घोष को हार्ट अटैक, कोलकाता ले जाने की तैयारी

संवाद सूत्र, कूचबिहार : उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को शनिवार की अहले सुबह हार्ट अटैक आ गया। उन्हें प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। उनके हालचाल जानने के लिए तृणमूल, सीपीएम व दूसरे राजनीतिक पार्टियों के नेता अस्पताल पहुंचे हुए थे। चिकित्सक सुभाष साहा ने बताया कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया। एनजिओग्राफी के लिए उन्हें कोलकाता भेजा जाएगा। कूचबिहार एयरपोर्ट पर बुनियादी व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें प्राइवेट विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। रविवार को वें साढ़े 12 बजे पुन: कूचबिहार एयरपोर्ट पर आ जाएगी। हासीमारा एयरपोर्ट से भी उनका ले जाना संभव नहीं हो पाया। चिकित्सक ने मंत्री को गाड़ी से ले जाने की मनाही की है। एयर एंबुलेंस के माध्यम से ही उन्हे ले जाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी