माथाभांगा में सारास्वत उत्सव का शुभारंभ

संवाद सूत्र माथाभांगा माथाभांगा महकमा में सारस्वत पूजा का अपना महत्व है। सरस्वती पूजा से यह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 01:26 PM (IST)
माथाभांगा में सारास्वत उत्सव का शुभारंभ
माथाभांगा में सारास्वत उत्सव का शुभारंभ

संवाद सूत्र, माथाभांगा :माथाभांगा महकमा में सारस्वत पूजा का अपना महत्व है। सरस्वती पूजा से यह पूजा शुरू होता है और सात दिनों तक चलता है। सातों दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। सात दिनों के बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सारस्वत उत्सव कमेटी के संयोजक कल्याणी पोद्दार सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर चार लोगों को सारस्वत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नोमार चौधरी, अमल कृष्ण राय, मिनती विश्वास व सत्यजीत पाल को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी