शिक्षिका के तबादले पर अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़कर किया हंगामा

-सभी छात्रों की पसंदीदा शिक्षिका है स्मिता तरफदार संवाद सूत्र माथाभांगा माथाभांगा के एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:17 AM (IST)
शिक्षिका के तबादले पर अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़कर किया हंगामा
शिक्षिका के तबादले पर अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़कर किया हंगामा

-सभी छात्रों की पसंदीदा शिक्षिका है स्मिता तरफदार

संवाद सूत्र, माथाभांगा : माथाभांगा के एक नंबर ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के भेक्सीर डांगा इलाके में शिक्षा निकेतन प्राथमिक स्कूल की सहकारी शिक्षिका स्मिता तरफदार के तबादले को लेकर विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों ने मिलकर स्कूल में ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। इसे लेकर विद्यालय का पठन-पाठन ठप है। गौरतलब है कि विगत 24 दिसंबर को पोस्ट ऑफिस के मार्फत जिला प्राथमिक संसद से तबादले का पत्र मिला, जिसमें उन्हें कूचबिहार के हल्दीबाड़ी इलाके के अंतर्गत हेमकुमारी इलाके में एक प्राथमिक स्कूल में तत्काल ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। अभिभावकों की ओर से माथाभांगा के एक नंबर सर्कल के स्कूल परिदर्शक को ज्ञापन सौंपा गया। अभिभावकों की मांग है कि शीघ्र शिक्षिका का तबादला खारिज किया जाए। क्योंकि शिक्षिका को गलत तरीके से तबादला किया जा रहा है। जब तक शिक्षिका फिर इस स्कूल में नहीं आती, तब तक ताला नहीं खुलेगा। विद्यालय के सभी छात्रों की सबसे पसंदीदा शिक्षिका है स्मिता तरफदार। अभिभावकों का मानना है कि शिक्षिका स्मिता तरफदार एक अच्छी शिक्षिका है। उनके साथ बच्चों का तालमेल बन गया है। स्कूल के छात्र जीवन दीप बर्मन, मनीषा बर्मन आदि छात्रों ने बताया कि स्मिता मैम अच्छे से पढ़ाती है। हमारी सहायता करती है। स्कूल परिदर्शन मतिउल रहमान ने बताया कि तबादले पर मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता। यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

जिला प्राथमिक शिक्षा संसद की चेयरपर्सन कल्याणी पोद्दार ने बताया कि इस स्कूल में छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है। इसलिए एक शिक्षिका का तबादला किया गया है। लेकिन लोगों ने सरकारी नियम विरोधी काम किया है। स्कूल में ताला नहीं मारना चाहिए। जो लोग स्कूल में प्रदर्शन कर रहें है, वें अभिभावक नहीं है। हम पूरे मामले को देख रहें है।

कैप्शन : विरोध प्रदर्शन करते छात्र व अभिभावक

chat bot
आपका साथी