इमिग्रेशन चेकपोस्ट पुन: खोलने की मांग

संवाद सूत्र, दिनहाटा : दिनहाटा के गीतालदाह में जुलाई, 2002 से इमिग्रेशन चेकपोस्ट बंद है। इस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 09:03 PM (IST)
इमिग्रेशन चेकपोस्ट पुन: खोलने की मांग
इमिग्रेशन चेकपोस्ट पुन: खोलने की मांग

संवाद सूत्र, दिनहाटा : दिनहाटा के गीतालदाह में जुलाई, 2002 से इमिग्रेशन चेकपोस्ट बंद है। इस चेकपोस्ट से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते थे। आर्थिक उन्नति में इसने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। शुक्रवार को दिनहाटा महकमा व्यवसायी समिति ने इमिग्रेशन चेकपोस्ट को पुन: चालू करने की मांग की। चालू करने के लिए दोनों देशों के सरकार से आवेदन किया गया है।

संगठन के सचिव राणा गोस्वामी ने बताया कि गीतालदाह से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर बांग्लादेश का मोघलहाट है। मोघलहाट से जिला के लाल मणि हाट की दूरी सात किलोमीटर है। भारत के गीतालदाह तथा बांग्लादेश के मोघलहाट में बुनियादी व्यवस्था काफी बेहतर है। इमिग्रेशन चेकपोस्ट के खुलने से दोनों देश के व्यवसायियों को लाभ मिलेगा। इसे लेकर हमले बांग्लादेश के रंगपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स व लाल मणिरहाटा चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि के प्रतिनिधि से बात भी की। गीतालदह होकर कूचबिहार-कोलकाता रेलमार्ग चालू करने तथा गीतालदाह के इमिग्रेशन चेकपोस्ट को पुन: खोलने के लिए बांग्लादेश के व्यवसायी संगठनों से भी हमारी बात हुई है।

chat bot
आपका साथी