संहति उत्सव में सम्मानित हुए मेधावी छात्र

संवाद सूत्र, दिनहाटा : दिनहाटा जातीय संहति उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 05:50 PM (IST)
संहति उत्सव में सम्मानित हुए मेधावी छात्र
संहति उत्सव में सम्मानित हुए मेधावी छात्र

संवाद सूत्र, दिनहाटा : दिनहाटा जातीय संहति उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्सव कमेटी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनहाटा उच्च विद्यालय के मुक्त मंच कमेटी सचिव व विधायक उदयन गुहा, कोषाध्यक्ष बिसु धर, शिक्षक रामचंद्र साहा, दिनहाटा महकमा अस्पताल में सुपर डॉ. रंजीत मंडल, दिनहाटा नगरपालिका के पार्षद असीम नंदी, पार्षद गौरी शंकर माहेश्वरी, दिनहाटा महकमा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव राणा गोस्वामी, विश्वनाथ दे आमिन, पार्थ नाथ सरकार, समाजसेवी साबिर साहा चौधरी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संगठन की ओर से राजकुमार जूनियर बेसिक स्कूल, दिनहाटा उच्च विद्यालय, रोजी डांस एकेडमी, मुक्तधारा क्लब, ब्वायज क्रिएशन क्लब सहित विभिन्न संस्थानों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि देश की महान संस्कृति के संरक्षण के लिए कमल गुह ने दिनहाटा में इसका शुभारंभ किया था। यह उत्सव 1985 से शुरू हुआ और लगातार 2000 तक जारी रहा। बीच में कुछ सालों से किसी कारण से यह बंद रहा। बाद में विधायक उदयन गुहा के प्रयास से यह उत्सव फिर शुरू हुआ। इस उत्सव के शुरू होने से दिनहाटावासी काफी प्रसन्न है। यह उत्सव पोयला बैशाख से शुरू हुआ था। इस बार माध्यमिक में छठा स्थान प्राप्त करने वाले दिनहाटा उच्च विद्यालय के सुमित बाग्ची व उच्च माध्यमिक में दसवें स्थान पर काबिज साहेबगंज उच्च विद्यालय के अनुकूल वर्मन को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 25 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

कैप्शन : मेधावी छात्रों को सम्मानित करते कमेटी के सदस्य

chat bot
आपका साथी