बीएसएफ ने 522 कफ सिरप की बोतलें की जब्त

संवाद सूत्र, दिनहाटा : बीएसएफ के 38 नंबर बटालियन के जवानों ने 522 बोतल कफ सिरप मंगलवार शाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:11 PM (IST)
बीएसएफ ने 522 कफ सिरप की बोतलें की जब्त
बीएसएफ ने 522 कफ सिरप की बोतलें की जब्त

संवाद सूत्र, दिनहाटा : बीएसएफ के 38 नंबर बटालियन के जवानों ने 522 बोतल कफ सिरप मंगलवार शाम को जब्त किया। कुछ तस्कर धारला नदी के माध्यम से नाव में छिपकार बांग्लोदश के मदनखुरा की ओर ले जा रहे थे। जवानों ने गुप्त सूचना पाकर अभियान चलाया और कफ सिरप जब्त किया। इस अभियान में कमाडेंट कैलाश कुमार, राजवंत सिंह आदि ने जोश व दिलेरी का उदाहरण पेश किया। जब्त कफ सिरप का बाजार मूल्य 83 हजार 701 रूपया बताया गया है।

कैप्शन : जब्त कफ सिरप के साथ बीएसएफ के जवान

chat bot
आपका साथी