ईट भट्टा में काम करने वाले श्रमिक दंपती के साथ किया मारपीट

संवाद सूत्र,कूचबिहार : बिहार के ईट भट्टा में काम करने वाले श्रमिक दंपती पर हमला करने का मामला सामने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:19 AM (IST)
ईट भट्टा में काम करने वाले श्रमिक दंपती के साथ किया मारपीट
ईट भट्टा में काम करने वाले श्रमिक दंपती के साथ किया मारपीट

संवाद सूत्र,कूचबिहार : बिहार के ईट भट्टा में काम करने वाले श्रमिक दंपती पर हमला करने का मामला सामने आया है। काम नहीं करने पर श्रमिक दंपती को धमकी दी जा रही है। साथ ही उनके दो बच्चों को अपहरण का प्रयास किया गया। यह मामला तूफानगंज थाना के जहांगीर चिलखाना गांव की है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक दंपति ने ठेकेदार मजिउर रहमान के खिलाफ तूफानगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जहांगीर चिलखाना गांव के ठाटारी पाड़ा के श्रमिक परिवार सफिउल आलम और उसकी पत्‍‌नी ममता खातून बीबी ने छह माह के समझौते के तहत ईट भट्टा में काम करने के लिए 36 हजार रुपया अग्रिम राशि लेकर दो महीने काम किया। मजिउर रहमान ने यह समझौता करवाया था। लेकिन बिहार के ईट भट्टा में श्रमिक दंपती के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। इसलिए दोनों अनुबंध बीच में तोड़कर अपने गांव वापस लौट आएं। आरोप है कि शुक्रवार को मजिउर रहमान व उसके समर्थकों ने श्रमिक दंतपी के घर पर हमला किया। सफिउल और उसकी पत्‍‌नी ममता के साथ मारपीट किया। दो बच्चों को अपहरण का प्रयास किया गया। ममता खातून ने बताया कि हम उनका पैसा वापस दे देंगे। यह हमने काम छोड़ने के दौरान ही कह दिया था। इसके बावजूद हमारे साथ मारपीट किया गया। मजिउर रहमान के समर्थकों ने बताया कि बगैर काम किये पूरा पैसा रख लिए। झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी